Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:पुलिस अधीक्षक के पास पहुँचा चेक देकर जमीन बैनामा करा लेने का मामला

 

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। चेक देकर जमीन का बैनामा करा लिया। खाते में धन न होने से चेक बाउंस हो गया। अब जमीन की कीमत मांगने पर उसे धमकियां मिल रही हैं। मामला अब पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा है। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत सकरौरा शहरी निवासी हकीम अहमद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है, कि थाना कटरा बाजार के ग्राम कौड़हा जगदीशपुर निवासी मोहम्मद रफी खां, ग्राम निंदूरा निवासी  मोहम्मद मुन्नू खां व आदिल बाहर खां पुत्र नवाब खां ने जालसाजी व धोखाधड़ी करते हुये पांच लाख रुपये का चेक देकर उनकी भूमि का बैनामा करवा लिया। बैंक में उसने तीन बार चेक जमा किया, जहां चेक बाउंस हो गया। अब तीनो लोग भूमि की कीमत देने से मना कर रहे हैं। आरोप है कि रुपये मांगने पर जान से मार  देने की धमकी भी दे रहे हैं। जब से प्रार्थी ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है तब से उसे प्रार्थना पत्र वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है। इसी तरह करनैलगंज नगर के पजावा निवासी चार लोगों ने भी शनिवार को तहसील दिवस में दो लोगों के विरूद्ध शिकायत की है कि जमीन का बैनामा कराने के बाद अब उसे कीमत के बजाय धमकी दिया जा है। उसमें भी उपरोक्त लोगों का ही नाम शामिल है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कराई जा रही है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे