Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दुबौलिया ब्लॉक मुख्यालय पर पं दीन दयाल उपाध्याय की जयन्ती पर किसान कल्याण मेले का आयोजन

भाजपा नेता चतुर्गुन राजभर व खण्ड विकास अधिकारी स्वेता वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन 

मेले में विभाग विभागों के लगे स्ट्राल

सुनील उपाध्याय

बस्ती।दुबौलिया ब्लॉक मुख्यालय पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती गरीव कल्याण दिवस किसान कल्याण मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन भाजपा नेता चतुर्गुन राजभर व खण्ड विकास अधिकारी स्वेता वर्मा ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रगतिशील किसान राजेन्द्र सिंह ने किया। 


      मुख्य अतिथि भाजपा नेता चतुर्गुन राजभर व खण्ड विकास अधिकारी स्वेता वर्मा ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन, पशुपालन, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, उ०प्र० राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन, पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग , राष्ट्रीय पोषण बाल विकास, महिला शक्ति सहित  स्ट्राल का अवलोकन कर जानकारी ली। विभाग के स्ट्रालों पर लोगों की भीड़ लगी रही। 

       कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता चतुर्गुन राजभर ने कहा कि पं दीन दयाल उपाध्याय की जयन्ती पर किसान कल्याण मेले में विभिन्न विभागों से स्ट्राल लगाए है। जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है। वहीं उन्होने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उज्ज्वला गैस कनेक्सन, शौचालय, आवास सहित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया। 

    खण्ड शिक्षा अधिकारी राम बहादुर वर्मा ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में गतवर्ष 11226 वर्तमान 11824 का नामांकन हो चुका है अभी भी नामांकन चल रहा है। विभाग द्वारा निःशुल्क लाभ पाठ्य पुस्तक, बैग, यूनीफार्म, जूता मोजा,खेल कूद सामाग्री एवं एमडीएम के तहत भोजन फल दूध के साथ कायाकल्प किया जा रहा है। प्रेरणा मिशन के तहत गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा,विभाग द्वारा दी जा रही है।

इस मौके पर राजेन्द्र राजभर मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री शोभामणि तिवारी, राज कुमार सोनकर दलित नेत, अनिल प्रधान कटरिया, वृजेश प्रजापति, दीलिप चौधरी युवा,एआरपी राघवेन्द्र सिंह, अनिल तिवारी, रविशंकर यादव, धर्मेन्द्र, महेन्द्रलाल, पुष्पेन्द्र चौधरी, कुलदीप सिंह, सुधाकर पाण्डेय, घनश्याम प्रजापति, वरिष्ठ लिपिक राजेश सिंह के अलावा बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे