रजनीश/ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। ग्राम बसालतपुर निवासी शिवमोहन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि करनैलगंज...
रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। ग्राम बसालतपुर निवासी शिवमोहन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि करनैलगंज बाजार में उसकी मेडिकल स्टोर की दुकान संचालित है। बीते 2 सितंबर की देर शाम वह अपनी मेडिकल स्टोर की दुकान बंद करके मोटर साइकिल से घर जा रहा था। वह ग्राम सोनवार भट्ठा के पास पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए बैठे कुछ अपराधियो ने लाठी, डंडे से हमला कर दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गया, जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक अपराधियो ने पुनः उसकी पिटाई शुरू कर दी। हल्ला गुहार सुनकर लोग वहां पहुंचे तब तक उसके जेब मे रखा 26 हजार रुपया नकद व गले से सोने की चैन छीन लिये। पीड़ित ने बताया कि लोगों को आता देखकर अपराधियों ने धमकी दिया कि यदि कोई कार्रवाई करने का प्रयास किया तो जान से मार दूंगा। आरोप है कि उसने कोतवाली में तहरीर दिया मगर पुलिस ने न तो उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया और न ही कोई कार्रवाई की। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
COMMENTS