Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:विद्यालयों में लौटी रौनक


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्राइमरी स्तर तक के विद्यालयों को खोल दिया गया है । 1 सितंबर से निजी तथा परिषदीय विद्यालयों में एक बार फिर से रौनक दिखाई दी । विद्यालय आने के लिए बच्चों में खासा उत्साह दिखा । वहीं अभिभावकों ने भी बच्चों को विद्यालय भेजने में बढ़-चढ़कर दिलचस्पी दिखाई । प्रदेश सरकार ने कोविड-19 का कड़ाई से अनुपालन करते हुए विद्यालयों को संचालित करने का निर्देश जारी किया है ।



जानकारी के अनुसार 1 सितंबर को उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए प्राइमरी कक्षा के बच्चे बुलाए गए। पायनियर पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं अध्यापकों ने कोविड-19 के नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए पठन-पाठन कार्य संपन्न कराया। 6 महीने के बाद विद्यालय खुलने पर बच्चे बहुत ही उत्साहित एवं प्रसन्न दिखाई दिए । पायनियर पब्लिक स्कूल के अभिभावकों से बात करने पर विद्यालय क्रियाकलाप से अभिभावक बहुत संतुष्ट दिखाई दिए। आज प्रथम दिन प्राइमरी कक्षा के लगभग 50% छात्र विद्यालय में उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे