बिहार में एक वरिष्ठ महिला IPS अधिकारी की नाबालिग बेटी के साथ घर के ही रसोइये ने रेप की कोशिश की। इस सनसनीखेज वारदात के समय 10 साल की बच्ची घ...
जानकारी के मुताबिक बच्ची को अकेला पाकर 50 साल का कुक बेडरूम में आ गया और उसने कमरे को भीतर से लॉक कर दिया। वो उसके बिस्तर पर बैठ या और आपत्तिजनक तरीके से उसके पैर दबाने लगा। बच्ची ने इसका विरोध किया तो रसोइया बाहर निकल गया और फिर उसे चुप कराने के लिए 200 रूपये की चॉकलेट भी लाकर दी। इसके बाद बच्ची ने अपनी मां को फोन किया लेकिन कहीं बिजी होने के कारण वो फोन नहीं उठा सकीं। कुछ देर बाद जब पैरेंट्स घर पहुंचे तो बच्ची ने उन्हें सारी घटना की जानकारी दी। इसके बाद आरोपी रसोइये को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसपर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि रसोइया आईपीएस अधिकारी के घर लंबे समय से काम कर रहा था। बच्ची का जन्म भी उसके सामने हुआ था और घरवाले उसपर बहुत विश्वास करते थे। अपनी गोद में खिलाने वाली बच्ची के साथ ही रसोइये ने ऐसी शर्मनाक हरकत की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
COMMENTS