Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar पीएम आवास सहित सभी सुविधाओं के लिए दर दर भटक रहा है परिवार



पन्नी तानकर झोपड़ी ने रहने को मजबूर परिवार
शासन की सुविधाओं का नही मिल पा रहा लाभ
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर। पन्नी तानकर झोपड़ी में जीवन बिता रहे परिवार किसी तरह से जीवन यापन कर रहा है। लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ने इसे पीएम आवास दिलवाने का कार्य नही किया गया है।
ताजा मामला मेंहदावल विकास खण्ड के अंतर्गत चिकनियाडीह गांव का है जहाँ निवासी रामानंद को एक अदद पीएम आवास की दरकार है। एक तरफ जहाँ सरकार की योजना यह है कि हर गरीब परिवार का हो खुद का पक्का मकान उस पर सरकार के मंशा के विपरीत इन योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं। इस बाबत ने रामानंद साहनी ने कहा कि कोरोना काल में रोजीरोटी के भी लाले पड़े हुए है। मेहनत मजदूरी करके अपने जीवन को काट रहे है। घर की स्थिति भी बदतर हो गयी है। साथ ही न हम लोगो के पास राशनकार्ड है और ना ही कोई शासन की सुविधा ही मिल पाई है। जिम्मेदार अधिकारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर पलीता फेर रहे है। प्रधान आदि भी सुधि नही ले रहे है। कई बार पीएम आवास को लेकर गुहार लगाई लेकिन कोई भी आवास नही दिया गया केवल आश्वासन ही दिया गया। पन्नी तानकर झोपड़ी में हो रहा है जीवन यापन। आखिर कब तक इस परिवार को सरकारी आवास मिल सकेगा जबकि जिम्मेदार स्वयं कुंभकर्णी नीद में सो रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे