अयोध्या:कांग्रेस पार्टी का लगातार बढ़ रहा कुनबा
अक्टूबर 01, 2021
0
अयोध्या,गोसाईगंज विधानसभा के ग्राम मया भीखी निवासी समाजसेवी पंडित राजेश तिवारी बाबा ने कांग्रेस ने पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए अपने साथियों के साथ पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन रिकाबगंज पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को पार्टी का झंडा देकर एवं प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने सदस्यता फॉर्म भरकर सभी को कांग्रेस पार्टी परिवार में शामिल किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा आप सभी का सर्वधर्म समभाव की पार्टी कांग्रेस में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है उन्होंने कहा मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी का प्रत्येक सदस्य आपके हर सुख दुख में सदैव अपने साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा और आने वाला समय निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी का है। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने सभी का स्वागत करते हुए कहा जनता भाजपा के जाल में फस कर अपने को ठगा महसूस कर रही है एवं आने वाले समय में वह इनको को जवाब देगी। जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम ने कहा जिस तरह कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ रहा है निश्चित ही आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का होगा। पार्टी में शामिल पंडित राजेश तिवारी बाबा ने कहा पार्टी ने मुझ में जो विश्वास दिखाया है निश्चित में अपने पूरे तन मन धन से पार्टी को मजबूत बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडूंगा। पंडित राजेश तिवारी के साथ शामिल होने वालों में समाजसेवी आलोक सिंह,आनंद कुमार पांडे,रमा शंकर वर्मा आदि रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महासचिव अजीत वर्मा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोसाईगंज आशीष गुप्ता,जिला सचिव राजेश पाण्डेय,बलबीर सिंह कोरी,अमरजीत रावत,सूरज यादव,अभिषेक यादव,रवि यादव आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Tags


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ