Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गौराचौकी के ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 


रिपोर्टर: दुर्गा सिंह पटेल

गौराचौकी गोंडा। ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में प्राथमिक सेक्शन में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय द्वारा चार हाउस का गठन कर चार भागों में विभाजित किया गया। 


प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व प्राचार्य वी यम उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर दिया। 


रेड हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस और येलो हाउस के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।यलो हाउस के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अधिकत्तर प्रश्नों का सही उत्तर देकर प्रतियोगिता के चैंपियनशिप को जीत लिया। 


निर्णायक मंडल ने यलो हाउस को विजयी घोषित किया गया। रेड हाऊस के प्रभारी डी के गुप्ता एवं उपेंद्र सिंह,ब्लू हाउस के प्रभारी राजू खान एवं गोपाल उपाध्याय ,येलो हाउस की प्रभारी इशिताअग्रवाल, वंदना उपाध्याय, ग्रीन हाउस के प्रभारी रंजीत यादव, पिंकी गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।


विद्यालय के डायरेक्टर एस के मित्तल और प्रधानाचार्य एकता मित्तल ने विजेता छात्र छात्राओं, कप्तान  मोहित जैसवाल, उपकप्तान नेहा खान,हर्षवर्धन गुप्ता,अनवी श्रीवास्तव,आराधना वर्मा,भावेश त्रिपाठी, असलम जावेद,सुप्रिया सिंह, प्रिया यादव,तनिष्का गुप्ता, राज गुप्ता,सर्वेश जयसवाल,श्रेष्ठ मित्तल,मयंक प्रजापति, अनन्या मौर्य, काव्या पटेल और जिया फातिमा को पुरस्कार  देकर सम्मानित किया।


डायरेक्टर एस के मित्तल ने कहा कि ग्रामीण स्तर प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है।


ज्ञान में वृद्धि होती है नए नए आयाम की जानकारी मिलती है।छात्र छात्राओं को प्रेरणा मिलती है। 


प्रधानाचार्या ने सभी का आभार व्यक्त किया। अभिभावक  डॉ जावेद, महफूज खान, रामविलास यादव,अनिल श्रीवास्तव,सनवंत वर्मा, विजय श्रीवास्तव, राजेश कुमार,त्रिपाठी आदि लोगों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे