Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा: लगातार दो दिनों से बारिश होने की वजह से कटी व खड़ी धान की फसलों का हुआ भारी नुकसान

बी पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला

मुजेहना गोण्डा:बे मौसम हो रही बारिश ने धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है जिसके चलते किसानों की चिंताएं बढ़ गयीं है। 


मुज़ेहना ब्लॉक क्षेत्र में अधिकतर किसानों की पकी फसल कट चुकी थी तकरीबन पचास फीसदी धान की फसल खेतों में खड़ी थी जिसे बारिश ने गिरा दिया है जो अब खेतों में बिछी दिखाई देने लगी है अनुमान है की लगभग चालीस प्रतिशत धान की अबकी बार किसानों के घर पहुंच पायेगा वो भी कितना दागी और क्षति वाला होगा कुछ कहा नही जा सकता  है, 


मुजेहना ब्लॉक के ग्राम सिंहपुर, जोतिया, बेलहरी, माधवगंज, इत्यादि   गाँवों के किसानो की फसलो को भारी क्षति हुयी है।

बोले पीड़ित किसान
सिंहपुर के अनिल कुमार, इंद्र सेन तिवारी, सियामणि शुक्ल, जोतिया के नन्द कुमार, बसन्त तिवारी,सुधीर ने बताया की कटी व खड़ी धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।


इसी तरह अगर पूरे जनपद का आंकलन किया जाए तो बरसात के चलते किसानों को धान की फसलों भारी नुकसान पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में किसानों को उनकी फसली नुकसान का मुआवजा फसली बीमा के तहत दिलाये जाने को अगर प्राथमिकता नही दी गयी तो अन्न के संकट साथ अगली फसल के दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे