Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: गुलाब के फूलों से हुआ भगवान राम और सीता का विवाह, लगें श्रीराम के जयकारे के नारे

आधुनिक लाइटो के मध्य राम ने सीता को पहनाई वरमाला

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित राम विवाह की बारात सोमवार देर रात चौक पहुंची जहां पर 50 फीट ऊपर बने आधुनिक हाइड्रोलिक पर गुलाब के फूलों से भगवान राम और सीता का विवाह संपन्न कराया गया।


 क्रेन द्वारा हाइड्रोलिक को 50 फीट ऊपर ले जाकर आधुनिक लाइटों से सुशोभित हाइड्रोलिक पर माता सीता ने भगवान रामचंद्र को वरमाला पहनाई। 


वहां हजारों की संख्या में मौजूद राम भक्तों ने पुष्पवर्षा की और रामचंद्र जी के विवाह के मुख्य अतिथि सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजकुमार पाल,ब्लाक प्रमुख मंगरौरा नंदन भैया, एडिशनल एसपी, सी0 ओ0 सिटी अभय कुमार पांडेय, डॉक्टर मनीष सिंह, समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, आयोजक दिनेश सिंह "दिन्नू", अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह, मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, प्रदीप होंडा, राजेंद्र केसरवानी अध्यक्ष व्यापार मंडल ने भगवान राम सीता की आरती उतारी। महिलाओं ने घंटाघर पर से पुष्पवर्षा की।



 राम सीता विवाह की खुशी में सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजकुमार पाल, ब्लाक प्रमुख नंदन भैया, संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, दिनेश सिंह "दिन्नू", विपिन गुप्ता आदि पदाधिकारी झूमकर नाचते गाते रहे। इस अवसर पर रविंद्र कुमार, पंकज शुक्ला, सुनील सोनी, बंटी, राकेश, अभिषेक कश्यप, पितांबर सोनी, पप्पू चौरसिया, परमानंद, विनय सिंह, रोहित, राज, रवि खंडेलवाल, रवि अग्रवाल, रविंद्र, राजू, हर्षित केसरवानी, रजत खंडेलवाल, अमन, सूरज, लखन बाबा, राजू अग्रवाल आदि राम विवाह को सफल बनाने में लगे रहे। मंगलवार को रामलीला समिति द्वारा कैकेई कोप भवन की झांकी निकाली गई। यह झांकी कैकेई द्वारा दो वर मांगने पर राजा दशरथ से नाराज होकर रानी कैकेई कोप भवन में चली गई थी। इस हास्य की झांकी आज नगर में निकाली गई जो नगर भ्रमण कर गोपाल मंदिर आकर समाप्त हुई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे