Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर: सोनबरसा के बच्चों ने बनाया वॉकमैन व साउंड सिस्टम

ए. आर. उस्मानी

गोण्डा। बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर के बच्चे अपने कला कौशल के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसी क्रम में क्लब के बच्चों ने आज वॉकमैन व साउंड सिस्टम बनाकर यह साबित कर दिया कि प्रयास करने पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

      

बताते चलें कि इसके पहले इस क्लब के बच्चे इमरजेंसी लाइट, डांसिंग रोबोट इलेक्ट्रिक वॉइस ईवीएम, वैक्यूम क्लीनर, दमकल पंप इन सोलर, स्ट्रीट लाइट, रोड सिगनल आदि बना चुके हैं। 

साउंड सिस्टम व वाकमैन बनाने के लिए राहुल नाम के विद्यार्थी ने खराब हो गए रेडियो सेट से स्पीकर को अलग किया तथा अपने शिक्षक बलजीत सिंह से मोबाइल का गत्ता, पांच वाट की बैटरी, बीसीपी पाइप, टीजी 113, एयर फोन, वी 11 आदि को मंगवाया और इन सारी चीजों को असेंबल करके वॉक मैन तथा साउंड सिस्टम तैयार कर दिया। 


सिस्टम में लगी बैट्री को चार्ज कर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। यह मेमोरी कार्ड भी सपोर्ट करता है। सिस्टम को तैयार करने में आलोक का सुशांत, शिवम, अमन, सौरव, सलोनी, काजल, खुशनाज, उपेंद्र, ज्योति व आरती ने सहयोग किया।

      

वीडियो

बच्चों की इस सफलता पर शिक्षक बलजीत सिंह, शताब्दी वर्मा, राम अनुज, सुरेश कुमार, अमर ज्योति, चित्रावती, अनुराधा, पूनम, देवेंद्र आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे