Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:समारोह पूर्वक मनाया गांधी शास्त्री जयंती


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं द्वारा कार्यक्रम अधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा आजाद भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के जयंती को समारोह पूर्वक मनाया गया ।


जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर 2021 को भारत के 2 महान विभूति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री वतन के लाल लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को राष्ट्रीय सेवा योजना एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर के तत्वाधान में समारोह पूर्वक मनाया गया। दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पाचन के पश्चात उनकी राष्ट्र सेवा का स्मरण करने के लिए वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। इस क्रम में महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने राष्ट्रपिता के बलरामपुर आगमन और बलरामपुर के महाराजा साहब के द्वारा उनके सम्मान का स्मरण दिलाते हुए गांधी एवं शास्त्री जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका स्मृति दूबे ने गांधी जी के विषय में विस्तार से अपने विचार रखे और भारत को स्वतंत्र कराने में उनकी भूमिका को भी रेखांकित किया। 


कार्यक्रम का संचालन कर रहे आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ आर के पांडे ने राजनीति में शुचिता के प्रतीक और राजनैतिक संत श्री शास्त्री जी तथा गांधीजी के विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला और इन दोनों महापुरुषों के आदर्श को अपनाने तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प व्यक्त किया। समारोह के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रमाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने अंत में सभी आगत शिक्षकों, शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं ,स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा दोनों महापुरुषों के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे । सभी ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे