Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:बरसात से धान की फसल चौपट


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सभी क्षेत्रों में पिछले 2 दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बरसात से धान की फसल को भारी नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है ।

 तेज हवाओं के साथ हुई बरसात के कारण अधिकांश धान खेतों में गिर गए हैं । 


जानकारों की माने तो खेत में पानी भरा होने के कारण गिरे हुए धानों को भारी नुकसान होगा । किसान अपने धानों की कटाई भी इस समय कर रहे थे । 

खेतों में कटे हुए धान पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं । बेलीखुर्द मदरहवा के किसान मैनादेवी, पन्नालाल, वीर विक्रम सिंह, जगदम्विका सिंह, ऊदल पासवान एवं गवधुर बर्मा व चीनी बर्मा सहित तमाम किसानों ने बताया कि पानी के कारण उनका ध्यान पूरी तरह से गिर गया है । खेत में पानी भरा होने से उसे निकालने में भी अब समस्या हो रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे