Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:बृहद ग्राहक संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर में आज स्वाधीनता दिवस के 75 वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति उत्तर प्रदेश के निर्देशन पर बृहद ग्राहक संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को जिला पंचायत सभागार में किया गया । 


कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी राम अभिलाख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु इंडियन बैंक के महाप्रबंधक के सुधाकर राव के यस एमएसएमई चेन्नई तथा एजीएम लखनऊ य सुब्रह्मण्यम द्वारा दीप प्रज्वलन कार्य किया गया।



अग्रणी बैंक प्रबंधक एन आर बिश्नोई ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किए गए वृहद ग्राहक संवर्धन कार्यक्रम इंडियन बैंक के महाप्रबंधक एमएसएमई के मार्ग निर्देशन में संपन्न हुआ ।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं स्वयं सहायता समूह, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत स्वरोजगारियों को ऋण वितरण किया गया । 

लघु मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योगों के विभिन्न सेक्टर व्यवसाय, सेवा एवं विनिर्माण से संबंधित इकाइयों को भी ऋण वितरित किया गया । 

कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी राम अभिलाख की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । ऋण वितरण के अवसर पर कारपोरेट कार्यालय चेन्नई के महाप्रबंधक सुधाकर राव के एस, सहायक महाप्रबंधक लखनऊ परिक्षेत्र एन सुब्रमण्यम, अंचल प्रबंधक विजेंद्र सिंह मलिक इंडियन बैंक गोंडा, डीसी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सूबेदार सिंह यादव, महाप्रबंधक डी आई सी राजेश कुमार पांडे, पीओ डूडा विजया तिवारी, मुख्य प्रबंधक एसबीआई कैलाश नाथ व क्षेत्रीय प्रबंधक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक राजेंद्र सिंह सहित सभी जिला बैंक समन्वयक उपस्थित रहे । 

बैंकों एवं विभागों द्वारा अपने-अपने स्टालों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जानकारी प्रदान की गई ।



उन्होंने बताया कि बृहद ग्राहक संवर्धन कार्यक्रम में 55 करोड़ की ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया गया । 

इस कैंप में 324 केसीसी खातों में 28.32 करोड, 64 मुद्रा ऋण खातों में 3.43 करोड, लघु एवं सूक्ष्म 105 इकाइयों में 10.84 करोड़, पीएमईजीपी की 27 इकाइयों में 1.47 करोड़,₹ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 9 उद्यमियों को 66 लाख, एक जनपद एक उत्पाद में 16 उद्यमियों को 64 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में 3 उद्यमियों को 26 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की 135 महिला स्वयं सहायता समूह को 3.8 करोड़ कुल 755 उद्यमियों को 57.22 करोड कार्य स्वीकृत किया गया । 

उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त बैंकों का कुल जमा 4856.50 करोड़, कुल अग्रिम 2366.80 करोड़ तथा ऋण जमा अनुपात 48.73 करोड़ है । इस आयोजन में विभिन्न योजनाओं में 55 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया गया है । 

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु 600 से अधिक का मोबाइल एवं आधार सीडिंग किया गया है । प्रधानमंत्री जन धन योजना में 100 खाते खोले गए । सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मे 115, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना मे 98, तथा अटल पेंशन योजना मे 123 लोगों का पंजीकरण कराया गया ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे