Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:एमएलके में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में आजादी के75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाने के संदर्भ में 29 अक्टूबर को महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय सभागार में वाद विवाद, निबंध, क्विज, पोस्टर एवं लघु नाटय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । 

समारोह मे बताओ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य प्रोफ़ेसर जे पी पांडे मौजूद थे ।




जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय महत्वपूर्ण व्याख्यान कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन करने के लिए महाविद्यालय के पूर्व कुलानु शासक एवं विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग डॉ माधवराव द्विवेदी सर तथा विभाग अध्यक्ष हिंदी विभाग डॉक्टर चंदेश्वर पांडे सर उपस्थित थे । 

इस प्रतियोगिता में लगभग तीन दर्जन छात्र-छात्राओं व स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया । सभी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कार्यों पर प्रकाश डाला । 

वाद विवाद प्रतियोगिता में कुमारी शिखा पांडे ने प्रथम, अतुल मिश्रा ने द्वितीय तथा प्रिंस चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



इसी क्रम में क्विज की महत्वपूर्ण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मुख्य रुप से सरदार वल्लभभाई पटेल से संबंधित प्रश्न पूछे गए । 

इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया तथा प्रथम टीम के हरिओम पांडे एवं श्रीधर मिश्रा को प्रथम, द्वितीय एवं चतुर्थ टीम के रमन शुक्ला ,नीरज पांडे ,शिखा पांडे ,सुभी सिंह को द्वितीय तथा तृतीय एवं छठे टीम के रोहित कुमार कसौधन, विकास मिश्रा, अतुल मिश्रा तथा मोहित सिंह तृतीय स्थान पर रहे । 

इस श्रृंखला में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागियों ने एकता दिवस पर अपनी कला का प्रदर्शन किया ।



 इस प्रतियोगिता में रिया वर्मा प्रथम ,अंकिता शुक्ला ,शिफा नाज, एवं निशा देवनाथ को द्वितीय , स्मृति दुबे एवं कशिश इरशाद को तृतीय स्थान दिया गया । 

प्रतियोगिता की इसी क्रम में लघुनाटय का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यों को अभिनय के द्वारा प्रदर्शित किया जिसकी कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई । 

समस्त प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राजीव रंजन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका गई। क्विज प्रतियोगिता का संपादन डॉ ऋषि रंजन पांडे एवं डी डी तिवारी के कुशल निर्देशन में हुआ ।

पोस्टर प्रतियोगिता मे विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डॉ अनामिका सिंह एवं डॉ ऋषि रंजन पांडे निर्णायक की भूमिका में थे, जिन्होंने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया। 

लघुनाटय कार्यक्रम डॉ राजीव रंजन के निर्देशन में किया गया जो अभिनय की दृष्टि से अत्यधिक सराहा गया‌। 

प्रतियोगिता के इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया उनका परिणाम 31 अक्टूबर 2021 को घोषित किया जाएगा । 


इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ पी के सिंह  विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे । 

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, मुख्य नियंता ,निर्णायक मंडल ,निर्देशक एवं प्रतिभागियों को डॉ राजीव रंजन ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस कार्यक्रम का सफल संचालन लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेंद्र कुमार चौहान द्वारा किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे