Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:निकाली गई भव्य कलश यात्रा, श्रद्धालुओं ने की पुष्पवर्षा

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के देउम चौराहा के समीप नौवानार गांव मे श्रीमदभागवत कथा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। 


कलश यात्रा गांव से होते हुए पुनः कथास्थल पहुंची। कलश यात्रा में शामिल बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं कोे भगवान राधेकृष्ण के जयघोष लगाते दिखे। 


कथा के संयोजक पं. केसरीनंदन शुक्ल तथा सह संयोजिका शकुन्तला शुक्ला की अगुवाई मे कलश यात्रा मे श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा की। 


वहीं कथा के सह संयोजक साहित्यकार अंजनी अमोघ ने कथाव्यास भागवतभूषण पं. अरूणेश कुमार त्रिपाठी का रोली चंदन से अभिषेक किया। 


वहीं शनिवार को भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के शुभारंभ पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दिखी। कथाव्यास आचार्य अरूणेश ने कहा कि भागवत कथा को सुनने का अवसर भी प्रभु की कृपा मात्र मे ही निहित हुआ करता है। 


उन्होने कहा कि भगवान् कृष्ण ने एक कुशल योद्धा तथा समाज के दिशाबोधक के रूप में सत्य के मार्ग का पुण्यफल जीवन के लिए निरूपित किया है। 


इस मौके पर पंकज शुक्ल, कामिनी शुक्ला, जयति शुक्ल, मिलिन्द शुक्ल, आचार्य कमलेशपति मिश्र, आचार्य अनिल तिवारी, अरविंद महराज, अनुभव तिवारी, सोनू गुप्ता आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे