Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था ने मुज़ेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया निःशुल्क एम्बुलेंस

बी.पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला

धानेपुर, गोंडा:गुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन की तरफ से प्रदेश को दस एम्बुलेंस की सौगात भेंट की गयी है, ये प्रथम उपहार स्वरुप भेंट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुज़ेहना को प्राप्त हुयी है। 




जय गुरुदेव के अनुयाइयों ने चिकित्सा अधीक्षक सुमन मिश्रा को एम्बुलेंस की चाबी दे कर इसकी बधाई दी है इस मौके पर ज्योति गैस एजेंसी के संचालक मंशा राम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की पूज्यपाद सदगुरुदेव उमाकांत जी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य केंद्र को निःशुल्क एम्बुलेंस भेंट किया गया है इससे उन मरीजों को तय शुदा स्थान तक ले जाया जाएगा जो मरीज स्वास्थ्य केंद्र मुज़ेहना दूसरे बड़े अस्पतालों को रिफर किये जाते हैं। 



उनके आने जाने की सुविधा इस एम्बुलेंस से निशुल्क की जायेगी वाहन का जो भी खर्च आएगा उसका वहन अस्पताल को नही देना होगा इसकी ब्यवस्था जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था की तरफ की जायेगी।


अस्पताल की तरफ से इमरजेंसी किट व आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण के साथ चालक की ब्यवस्था कराने की अपेक्षा की गयी है, स्वास्थ्य केंद्र के लिए ये पहली बड़ी सौगात है जो जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था   उज्जैन की तरफ से दी गयी है।


इस अवसर पर मंशाराम, वर्मा ठाकुर प्रसाद सहित दर्जनों अनुयायी व अस्पताल स्टाप के साथ डॉक्टर सुमन मिश्रा उपस्थित रहीं स्वास्थ्य केंद्र को एम्बुलेंस की मिलने की ख़ुशी में बधाई दी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे