Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बभनजोत: बाल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाये हुनर

बी पी त्रिपाठी

गोंडा 15 नवंबर। ग्लोरियस पब्लिक स्कूल एवं श्री बाबूलाल कमलापुरी इंटर कॉलेज बभनजोत, गौरा चैकी, गोंडा में बाल दिवस के शुभ अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।



 जिसका शुभारंभ वी० एम० उपाध्याय पूर्व प्रधानाचार्य (लखनऊ) एवं प्रधानाचार्या  एकता मित्तल की अध्यक्षता में हुआ जिसमें अनेक खेलों का आयोजन किया गया।



 जैसे- खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, लेमन स्पून दौड़, जलेबी दौड़, अंक गणितीये दौड़, बुक बैलेंस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 4 टीमें - रेड हाउस, येलो हाउस, ग्रीन हाउस, एवं ब्लू हाउस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।



 जिसमें बालक वर्ग के रेड हाउस ने खो-खो, बालक वर्ग के ऐलो हाउस ने कबड्डी एवं येलो हाउस की बालिका वर्ग नें खो-खो, कबड्डी में जीत अर्जित की जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र  छात्राओं ने  हिस्सा लिया। 



 कक्षा नर्सरी से 7 तक की टीमों-नर्सरी के छात्र अंश गुप्ता ने जलेबी दौड़ में, एल० के० जी० की छात्रा प्रज्ञा गुप्ता, यु० के० जी० के छात्र भावेश गुप्ता ने जीत हासिल की। कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने मेढ़क कूद प्रतियोगिता में क्रमश-ऋषभ गुप्ता एवं प्रशांत वर्मा ने जीत हासिल की। 



कक्षा 3 की गणितीये दौड़ में राज गुप्ता ने जीत हासिल की, कक्षा चार में बुक बैलेंस दौड़ प्रतियोगिता में आयुष जैसवाल ने जीत हासिल की और कक्षा 5 से कक्षा 7 तक लेमन स्पून दौड़ प्रतियोगिता में क्रमशरू संस्कृति मिश्रा, शैलजा मौर्या एवं शिवांश सिंह ने जीत हासिल की। रेड हाउस के प्रभारी डी० के० गुप्ता एवं एम० पी० जायसवाल, येलो हाउस के राजेश सिंह एवं इशिता अग्रवाल, ब्लू हाउस के गोपाल उपाध्याय एवं राजू खान और  ग्रीन हाउस के प्रभारी रंजीत यादव एवं पिंकी गुप्ता का योगदान सराहनीय रहाद्य विद्यालय के डायरेक्टर एस० के०  मित्तल एवं प्रधानाचार्या  एकता मित्तल ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया। 


डायरेक्टर एस० के० मित्तल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है, ज्ञान में वृद्धि होती है, नए नए आयाम की जानकारी मिलती है। 



प्रधानाचार्या ने सभी का आभार व्यक्त किया। अभिभावक गण में राजेश त्रिपाठी, नंदलाल वर्मा, राम धीरज, दिलीप वर्मा, रामविलास यादव, दीपराज मौर्या,  भानु उदय  सिंह, महफूज अहमद, भरत गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे