Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच अस्पताल चौराहा स्थित शंकर बेकरी की दुकान पर बेचा गया सड़ा गला केक सबंधित विभाग मौन ।

रिपोर्ट- सलमान असलम बहराइच।

बहराइच नगर क्षेत्र में नामचीन दुकानों पर खुलेआम बिक रहे हैं सडे खाद्य पदार्थ खाद विभाग के संरक्षण में बिकते  हैं ऐसे कई और  खाद्य पदार्थ  बिक रहे खाद्य पदार्थों की पैकिंग पर ना फार्म का अता पता न तारीख का ठिकाना ना मूल्य।


 फूटहा निवासी प्रदीप गुप्ता के हाथ बेचा गया कई दिनों का रखा सडा हुआ केक उपभोक्ता द्वारा सड़े हुए केक की शिकायत करने पर शंकर बेकरी ने नौकरों को बताया गैर जिम्मेदारअपनी बला टालते हुए बेकरी कर्मी की बताई कमी। 


प्रतिदिन प्रयोग होने वाली खाद्य सामग्री पर शंकर बेकरी ने नहीं ली अपनी कोई जिम्मेदारी।इतने बड़े अपराध को शंकर बेकरी ने किया नजरअंदाज नौकरों के माथे पर सड़े हुए माल बिक्री की मढ दी जिम्मेदारी               इतनी बड़ी घटना को सॉरी सॉरी बोल कर घटना पर डाल रहा पर्दा बहराइच नगर के मुख्य चौराहों पर है।



 खाद्य विभाग के संरक्षण में नामचीन दुकानों पर चल रहे हैं यह गोरखधंधा इधर उधर की छापेमारी कर इतिश्री कर लेता है खाद विभाग खाद्य विभाग बिना नाम पते की पैकिंग में तमाम ऐसे खाद्य वस्तुएं खुलेआम बिक्री पर दे रहा हैं मौन स्वीकृति।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे