Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया वर्चुअल उद्घाटन

पार्टी को मजबूत बनाने के दिशा में एकजुटता के साथ करें कार्य :महेश श्रीवास्तव

नारियल तोड़कर समारोह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

एसके शुक्ला

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित टेंऊगा स्थित कार्यालय का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया।


इसके पूर्व शुरु हुए रामचरितमानस पाठ का हवन पूजन के उपरांत समापन किया गया।



 हवन पूजन के उपरांत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का वर्चुअली उद्घाटन किया गया।



 उक्त उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव ने सेवा कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा कि जनता की सेवा करें। 



उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के दिशा में एकजुटता के साथ कार्य करें, जिससे 2022 में पुनः भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बने।


इस मौके अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने हजारों कार्यकर्ताओं के समर्पण से बने कार्यालय उद्घाटन के बाद विधानसभा चुनाव मे जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा।



 उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यालय को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। यहां होने वाली सभी गतिविधियों पर लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय से नजर रखी जाएगी। 



इस मौके पर जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने बताया कि कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यहां आईटी का भी रूम रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाहर से आने वाले पार्टी नेताओं के लिए गेस्ट रूम एवं महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग डारमेट्री भी बनाई गई है। कार्यालय में दो लाइब्रेरी भी रहेगी।


इस मौके पर मौजूद सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता 2 करोड़ भाजपा सदस्य बनाने के अभियान में लग जाये और वर्तमान में मतदाता सूची पुर्नरीक्षण कार्य में अपने छूटे हुये मतदाता को विशेष अभियान चलाकर उनको जोड़ने का काम करें।



 रानीगंज विधायक धीरज ओझा ने कहा कि भाजपा के संकल्प को पूरा करने के लिये आज से कार्यकर्ता पूरी क्षमता के साथ लग जाये। 



इस दौरान राजा अनिल प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश नारायण मिश्र, ओम प्रकाश त्रिपाठी, नगरपालिका अध्यक्षा प्रेमलता सिंह, पू0 विधायक हरिप्रताप सिंह, पिन्टू तिवारी किसान मोर्चा महामंत्री, संजय सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष, संतोष मिश्र, छोटे सरकार, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, सिन्धुजा मिश्र, जिला महामंत्री आशीष श्रीवास्तव, राजेश सिंह, जिला मंत्री रामजी मिश्रा, नितिन केशरवानी, अनुराग पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ला, विक्रम सिंह, दिवेश त्रिपाठी, सुदीप पांडेय, विकाश सिंह(ददन),सिद्धार्थ सिंह रघुवर, मिलान पाल मुन्ना, सहित आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे