Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बैंक कर्मी श्रद्धा गुप्ता आत्महत्या का मामला : आईपीएस आशीष तिवारी सहित सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

वासुदेव यादव 

अयोध्या। पीएनबी बैंककर्मी युवती श्रद्धा गुप्ता के आत्महत्या मामला में आईपीएस आशीष तिवारी सहित अन्य पर केस दर्ज हो चुका है।

 

फैजाबाद कोतवाली नगर में 3 लोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा हुआ है।

सुसाइड नोट

मृतका ने सुसाइड नोट मे लिखा था कि 3 लोगों के कारण लगाया मौत को गले। 


तीनों मे एक स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स एसएसएफ के हेड आईपीएस आशीष तिवारी का भी नाम शामिल। पुलिस कर रही कई बिंदुओं पर पड़ताल। 


स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स के एसपी के विरुद्ध धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद एसएसएफ नामक किसी गैर सरकारी संगठन और उसके हेड की भी कर रही तलाश। 


मृतका के परिजनों ने किया था आईपीएस आशीष तिवारी को पहचानने से इनकार। एसएसएफ के हेड आशीष तिवारी का नाम क्यूं सुसाइड नोट मे मृतका ने लिखा परिजनों को नही मालूम। 

इसे भी पढ़े यह था मामला

अयोध्‍या में वीडियोग्राफी के बीच होगा बैंक अध‍िकारी श्रद्धा का पोस्टमार्टम, आईपीएस अधिकारी सहित तीन लोगों को आत्महत्या का बताया गया जिम्मेदार

बता दे कि आरोपी मुख्य अभियुक्त विवेक की साल 2017 मे मृतका श्रद्धा से तय हुई थी शादी। 


किसी निजी वजह से टूटा था रिश्ता। विवेक गुप्ता एक टेक्नॉलाजी कम्पनी मे करता था काम। मुकदमा दर्ज कर कई पहलुओं पर पुलिस ने शुरू की पड़ताल।

   

सूत्रों के मुताबिक बलरामपुर और लखनऊ से जुड़े घटना के तार। आईआईटी के छात्र रह चुके है आईपीएस आशीष तिवारी, एसएसएफ के हेड आशीष तिवारी का सुसाइड नोट मे नाम आने के बाद मामले ने पकड़ा तूल। 


विगत दिनों की सुबह कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत खवासपुरा मे किराए के मकान मे रह रही बैंक कर्मचारी का फंदे पर झूलता मिला था शव। 




मामले की विवेचना नगर कोतवाल सुरेश पांडेय कर रहे है। जबकि मृतका के घर की माने तो अयोध्या पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार जबरन अयोध्या में ही करवा दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे