Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इटियाथोक:न्यायपंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न

बी पी त्रिपाठी

गोण्डा/इटियाथोक। परिषदीय विद्यालयों में चल रहे खेल-कूद प्रतियोगिता के क्रम में जिले के  इटियाथोक ब्लॉक के सोमरही न्यायपंचायत खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। 



प्रतियोगिता की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राम शुभाष मिश्र व विशिष्ट अतिथि व संचालक डॉ अखिलेश शुक्ल ने बच्चों में उत्साहवर्धन किया।



 प्रतियोगिता में कुल 18 विद्यालय के लगभग 180 छात्र छात्राओं ने खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर के बच्चों में 50 मीटर व 100 मीटर की दौड़, लंबी कूद, कबड्डी और जूनियर स्तर के बच्चों में 100 मीटर व 200 मीटर की दौड़, गोला फेंक, डिसकस थ्रो, लंबी कूद, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। 



आपको बता दें प्रतियोगिता में सफल टीम को ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।


 इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक शिव कुमार तिवारी, सलमान, राम प्रसाद वर्मा, आदिल रशीद अंसारी, शिवराज, करन सिंह, पंकज कुमार, सौरभ वर्मा, श्याम सुंदर, शिवगोपाल, महेश चंद्र, शौनक शुक्ल, सर्वेश शुक्ल, राहुल, ओविन्द आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे