Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:एनएसएस का मतदाता जागरूकता अभियान


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा छात्र-छात्राओं को वोटर बने अभियान के तहत नए मतदाता बनने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा ।


जानकारी के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 1 नवंबर से 30 नवंबर तक नए मतदाता बनने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।



महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को मतदाता आवेदन पत्र प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर पांडे ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना हमारा कर्तव्य व अधिकार है ।



इसलिए मतदाता बनकर हमें राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए । स्वीप कोऑर्डिनेटर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने भी सभी छात्र छात्राओं से अपील किया कि जो छात्र-छात्राएं 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हों वह अवश्य मतदाता बने।



 इस अवसर पर कार्यक्रमाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉक्टर आलोक शुक्ला, डॉ आशीष कुमार लाल, राम रहीस, सांस्कृतिक निदेशका डॉ अनामिका सिंह तथा लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेंद्र चौहान, स्वयंसेवक ऋषभ व प्रभाकर सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे