Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित हुआ भाषण प्रतियोगिता

विजेताओं को विधायक द्वारा किया गया सम्मानित

 एस.के.शुक्ला

प्रतापगढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में क्षेत्रीय ‌ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में नेहरू युवा केंद्र द्वारा देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों द्वारा भाषण प्रतियोगिता का अयोजन कराया गया।


उक्त कार्यक्रम में समस्त विकास खण्डों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक राजकुमार पाल रहे। उन्होंने कार्यक्रम में पहला,दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में युवाओं को बृहद स्तर पर बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


इसके पूर्व एनवाईके के जिला युवा अधिकारी राम गोपाल चौहान द्वारा विधायक को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। 


आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम विजेता सौम्या श्रीवास्तव को पांच हजार रुपए, दूसरा स्थान पर रही शालिनी पांडेय दो हजार रुपए व तीसरा स्थान हासिल करने वाले हिमाशू पांडेय को एक हजार रुपए जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्राप्त हुआ। 


कार्यक्रम का संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक विनय कुमार मिश्र ने किया।


इस मौके पर जिला परियोजना अधिकारी शिवम यादव ने देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर और नेहरू युवा  केंद्र के बारे में जानकारी दी। 


प्रतियोगिता के निर्णायक कमेटी में अनिल उदय तिवारी,सुरेश नारायण दुबे ,शिव प्रकाश आचार्य, श्रीमती अनीता पांडेय रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को राज्य स्तर पर भेज जायेगा। 


कार्यक्रम में अनुराग मौर्य,कोमल ,प्रियंका, सत्यम,रंजीत सिंह,सर्वेश सिंह,अमन वरनवाल,नमन कुमार,विख्यात मिश्र  और युवा मंडल महिला के साथ युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे