Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:चेयरपर्सन व सभासदों के चार वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर स्वच्छताकर्मियों को मिला सम्मान

चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने नगर पंचायत की उपलब्धियों को बताया नगर वासियों के सहयोग का मूल आधार

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। लालगंज तहसील क्षेत्र स्थित दूरदर्शन कालोनी में रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी व निर्वाचित सभासदों के चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 


नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी व प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा अधिशासी अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह ने कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता कर्मियों को अंगवस्त्रम तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 


वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 20-21 में लालगंज नगर पंचायत को प्रयागराज मंडल में प्रथम स्थान मिलने पर चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी व प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा ईओ सुभाष चन्द्र सिंह को भी आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सारस्वत सम्मान से नवाजा। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के सहयोग से नगर पंचायत का माडल विकास जनता की उपलब्धि है। 



उन्होंने लालगंज नगर पंचायत को विकास तथा प्रबन्धन के मामले में प्रदेश का माडल नगर पंचायत बनाये जाने का संकल्प जताया। 


अध्यक्षता करते हुए चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने विकास के तहत पेयजल, इंटरलाकिंग तथा स्वच्छता आदि के क्षेत्र में नगर पंचायत को मिली उपलब्धियों का सेहरा स्थानीय जनता को दिया। 


कार्यक्रम के संयोजक ईओ सुभाष चन्द्र सिंह ने नगरीय विकास की उपलब्धियों का खाका खींचा। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। 


कार्यक्रम में सभासद अनिल पाण्डेय व रमेश कौशल तथा मो0 मुकीम, विमलेश नारायण तिवारी, रोहित कुमार, करूणाशंकर दुबे, राघवेन्द्र मिश्र, पप्पू जायसवाल को भी सर्वश्रेष्ठ सभासद का सम्मान दिया गया। 


कार्यक्रम में नगर पंचायत के विकास से जुड़ी प्रदर्शनी को भी देख लोग मंत्रमुग्ध नजर आए। इस मौके पर रिंकू मिश्र, विकास तिवारी, अरविन्द तिवारी, आनन्द तिवारी, रोहित मिश्र, रवि मिश्र, अंकित शुक्ल, आलोक शर्मा, शास्त्री सौरभ त्रिपाठी, सोनू मिश्र आदि रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे