Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले ग़रीब बच्चों को किन्नर समाज ने किया पुरुस्कृत

रजनीश / ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। लखनऊ की संस्था द्वारा परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले ग़रीब बच्चों को पुरुस्कृत व सम्मानित किया गया।


पुरुस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। नगर में स्थित कम्पोजिट विद्यालय बालकराम पुरवा में चाँदनी फाउंडेशन के बैनर तले किन्नर समाज के सदस्यों द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे प्रतिभाशाली बच्चों को पाठ्य सामग्री व शील्ड प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। 


फाउंडेशन की सदस्यों द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एंव सभासद प्रतिनिधि को माला पहनाकर उपहार भेंट किया गया। 


इसी क्रम में पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को फूल माला पहनाकर एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। 


किन्नर समाज का नेतृत्व कर रही चांदनी ने कहा कि अधिकतर गरीब परिवार के बच्चे ही सरकारी स्कूलों में पढ़ते है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम उनकी सहायता करके उनका उत्साहवर्धन करें। 


उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों की शादी में भी उनका अहम योगदान रहेगा,शिक्षा क्षेत्र में गरीब बच्चों को आगे बढ़ाने में किन्नर समाज का हमेशा योगदान रहा है। 


इसी परंपरा का निर्वहन चांदनी फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से भी अपील की कि ऐसे बच्चे जिनकी पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है उनकी मदद के लिये आगे आयें। 


कार्यक्रम में अंशिका, मोहिता, प्रिया, नंदा तथा सानिया का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद रज़ा, सभासद प्रतिनिधि मुख़्तार अब्बासी, शमा परवीन, मुर्ता देवी, दिनेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे