Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:गाजे-बाजे व धूमधाम के साथ एक-दूजे के हुए नव-विवाहित जोड़े

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों को मिला प्रमाण पत्र, विधायक मोना की ओर से भेंट हुआ शगुन

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत  लालगंज ब्लाक परिसर मे शनिवार को बयासी नवदम्पति समारोहपूर्वक वैवाहिक बन्धन की रस्म व रीतिरिवाज के तहत एक दूसरे का हाथ थामा। 


नव दम्पति को सरकार की तरफ से गृहस्थी के सामान आदि के उपहार बांटे गये। 


वहीं रामपुर खास की क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की ओर से भी दम्पतियों को शगुन भेंट किया गया। 


ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज ने वर व वधू को निजी तौर पर शाल एवं कम्बल के किट प्रदान कर सम्मानित किया। 


वहीं नव दम्पतियों को सरकार की ओर से शादी प्रमाण पत्र भी विधायक मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं प्रमुख अमित सिंह की मौजूदगी मे बीडीओ लालगंज अश्विनी कुमार सोनकर सौंपा। 


वैवाहिक उत्सव को लेकर वर व वधू पक्ष की प्रमुख अमित एवं बीडीओ अश्विनी सोनकर ने प्रवेश द्वार पर पुष्पवर्षा कर आगवानी की।


 गाजे बाजे तथा लोक नृत्य के बीच महिलाओं ने भी विवाह की रस्म से जुड़े मंगलगान से उत्सव की समां बांधी। 


संस्कृत विद्वान आचार्य पं. पारसनाथ तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य नवदम्पतियों ने जैसे ही सात फेरे लिये पूरा पाण्डाल व अतिथि दीर्घा करतल ध्वनि से गूंज उठा। 


वहीं एक जोड़े का रीति रिवाज के तहत निकाह भी कराया गया। विधायक प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व अफसरो ने इस जोड़े को निकाहनामा का प्रमाण पत्र सौपा। 


इसके पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा खण्ड विकास अधिकारी ने विधायक प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, सांसद संगमलाल गुप्ता के प्रतिनिधि बब्लू मिश्र व ओमप्रकाश पाण्डेय को पगड़ी तथा बुकें भेंट कर सम्मानित किया। 


बतौर मुख्यअतिथि विधायक प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने नवदम्पतियों को पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक मोना की ओर से सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं सौंपी। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख अमित व संचालन कार्यालय अधीक्षक डा. कृष्णचंद्र शुक्ल ने किया। कार्यक्रम को ज्ञानप्रकाश शुक्ल, ओमप्रकाश पाण्डेय, बब्लू मिश्र, छोटे लाल सरोज, भुवनेश्वर शुक्ल, सभासद दिवाकर द्विवेदी ने संबोधित करते हुए नवदम्पतियों के सुखमय जीवन की कामना की। 


बतौर विशिष्ट अतिथि सीओ रामसूरत सोनकर व नायब तहसीलदार कैलाशनाथ यादव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनसी वर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी विनोद कुमार यादव, जिला प्रोवेशन अधिकारी राम बहादुर वर्मा मौजूद रहे। 


कार्यक्रम का संयोजन एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद द्विवेदी व एडीओ समाज कल्याण राजेश कटारे ने किया। आभार प्रदर्शन एडीओ आईएसबी सत्यदेव यादव ने किया। 


इस मौके पर पप्पू तिवारी, उधम सिंह, राजेन्द्र यादव, प्रीतेन्द्र ओझा, विद्युत मिश्र, रिंकू सिंह, मुरलीधर तिवारी, राजेश्वर यादव, रामसजीवन तिवारी, रामू मिश्र, मुन्ना शुक्ल, आदि रहे। 


वहीं लक्ष्मणपुर विकासखण्ड मुख्यालय पर भी आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह मे इक्यान्वे जोडों ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ एक दूसरे का हाथ थामा। 


यहां चार जोड़ो का निकाह भी धूमधाम से कराया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र की ओर से नवदम्पतियों को सरकार की ओर से उपहार सौपे। विशिष्ट अतिथि सीडीओ ईशाप्रिया रहीं। 


कार्यक्रम का संयोजन खण्ड विकास अधिकारी रामप्रसाद ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रेमलता सिंह, पंकज मिश्र, दिनेश सिंह, सलमान खान, दीपेन्द्र सिंह, अनुराग यादव, राजेन्द्र प्रसाद पाल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे