Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज के गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रजनीश / ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। शहीदी दिवस पर करनैलगंज के गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 33 लोगों ने रक्तदान किया। 


सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एंव श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में गुरु गोविंद सिंह महाराज के साहिबजादों के बलिदान दिवस पर गुरुद्वारे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर का शुभारंभ एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी सरदार गुरजीत सिंह, विभाग संगठन मंत्री आयुष्मान सोनकर व विभाग संयोजक शिवम पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। 


मंच का संचालन विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सूरज शुक्ल व गुरुद्वारा के सचिव सरदार जोगिंदर सिंह जानी ने किया। 


रक्तदान शिविर में विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक शिवम पाण्डेय, गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों व भाजपा पदाधिकारियों सहित नगर के सामाजिक लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 


इसी के साथ 33 लोगों ने रक्त दान महादान का नारा सोमवार को करनैलगंज के गुरुद्वारे में बुलंद किया। 


रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट कराने में  जिला अस्पताल गोंडा की टीम ने विशेष सहयोग किया। 


ब्लड डोनेट करने से पहले लोगों की जाँच कर रहे कंसल्टेंट ने बताया कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति की पहले स्वास्थ्य जाँच की जाती है जिसमें बीपी, वजन, आदि का परीक्षण करने के बाद ही रक्तदान करने की सलाह दी जाती है। 


रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। कुछ ही दिनों में शरीर जरूरत के मुताबिक रक्त की भरपाई खुद कर लेता है। 


ऐसे में लोगों को किसी तरह की भ्रांति में न पड़कर रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान मंच पर गुरुद्वारा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत किया। 


गुरु सिंह सभा कमेटी द्वारा अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। चांदनी ग्रुप फाउंडेशन द्वारा कार्यकर्ताओं को उपहार भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया। 


कार्यक्रम संयोजक एबीवीपी तहसील संयोजक ओपी तिवारी, सह संयोजक अभिनव सिंह खालसा, जिला प्रचारक अविनाश जी, दिग्विजय सिंह, शिव भगवान शुक्ला, प्रधान हरजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह सलूजा, मोहित पाण्डेय, डॉ. पुनीत सिंह, मनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, सोनू पुरवार, अशोक सिंघानिया, राहुल प्रताप सिंह, रमन बग्गा, कन्हैया लाल वर्मा, मुकेश वैश्य सहित कई सामाजिक गणमान्य उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे