Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:हिंदी कविता के प्रतिनिधि स्वर का हुआ समारोह पूर्वक लोकार्पण

लेखक एवं हिंदी विद्वान डा• दुर्गाप्रसाद ओझा की रचना की हुई सराहना, दिया गया सम्मान

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जनपद के लालगंज तहसील के समीप शिवराज पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार को प्रख्यात हिंदी लेखक एवं बहुगुणा पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा• दुर्गा प्रसाद ओझा द्वारा रचित हिंदी कविता के प्रतिनिधि स्वर की पुस्तक का समारोह पूर्वक लोकार्पण हुआ। 



वहीं कार्यक्रम के दौरान हिन्दुस्तानी एकेडमी के बैनर तले शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व एकेडमी के अध्यक्ष डा• उदय प्रताप सिंह ने लेखक एवं हिंदी विद्वान डा• दुर्गा प्रसाद ओझा को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर लेखन के क्षेत्र में सम्मानित किया। 


लोकार्पण समारोह में डा• दुर्गा प्रसाद ओझा द्वारा लिखी गयी हिंदी कविता के प्रतिनिधि स्वर के तहत हिंदी साहित्य के मजबूत पक्षो पर सार्थक चर्चा भी विमर्श में दिखा। 


बतौर मुख्य अतिथि हिंदुस्तानी एकेडमी प्रयागराज के अध्यक्ष डा• उदय प्रताप सिंह ने कहा कि डा• दुर्गा प्रसाद ओझा ने हिंदी कविता के प्रतिनिधि स्वर की पुस्तक के जरिए वर्तमान तथा भावी पीढ़ी को साहित्य के ज्ञानार्जन में मार्ग प्रशस्त किया है।


 उन्होंने एकेडमी की ओर से डा• ओझा द्वारा रचित इस पुस्तक की उपादेयता के विविध पहलुओं पर विन्दुवार प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने साहित्य के क्षेत्र में लेखन को सरकार की ओर से प्रोत्साहन तथा संवर्धन का भरोसा दिलाया। 



उन्होंने डा• दुर्गा प्रसाद ओझा के साहित्य के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की भी जमकर सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डा• विद्याकांत तिवारी ने किया। 


संचालन कवि सुनील प्रभाकर व संयोजन साहित्यकार डा• अनुज नागेन्द्र ने किया। प्रारम्भ में पूर्व प्रधानाचार्या डा• नीलम ओझा ने अतिथियों का स्वागत एवं डा• नलिनकांत उपमन्यु ने आभार प्रदर्शन किया। 


समारोह को डा• संतोष कुमार मिश्र, आनन्द प्रचण्ड, डा• जनार्दन उपाध्याय, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, डा• लालजी त्रिपाठी, डा• योगेन्द्र प्रताप सिंह, डा• सभापति मिश्र, डा• ओंकार नाथ द्विवेदी, डा•दयाराम मौर्या रत्न, हेमन्त नंदन ओझा, डा• शक्तिधर नाथ पाण्डेय, डा• राधेश्याम तिवारी, डा• शैलेन्द्र मिश्र ने संबोधित करते हुए डा• दुर्गा प्रसाद ओझा की कृति हिंदी कविता के प्रतिनिधि स्वर की विशिष्टताओं पर प्रकाश डाला। 


इस मौके पर डा• वीरेन्द्र मिश्र, डा• पूर्णिमा मिश्र, विशालमूर्ति मिश्र, रामफेर पाण्डेय, सुनील कुमार शुक्ल, आचार्य अनीस देहाती, परशुराम उपाध्याय सुमन, डा• अम्बिकेश त्रिपाठी, अंजनी अमोघ, अनूप प्रतापगढ़ी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे