Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य : पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह

बी पी त्रिपाठी

 गोण्डा। करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करके लोगों में खुशहाली लाना ही मेरा लक्ष्य है। 

    


 उक्त विचार पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने न्याय पंचायत स्तरीय अपनी चौदहवीं विजय चौपाल में व्यक्त किये। श्री सिंह की चौदहवीं विजय चौपाल न्याय पंचायत पालहापुर  अंतर्गत चचरी चौराहे पर आयोजित की  ।


 इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में  कहा कि भाजपा सरकार के 2017 से अब तक के कार्यकाल में इस क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। मेरी सोच क्षेत्र का विकास और क्षेत्र के लोगों को न्याय दिलाना है और इसी सोच को मूर्त रूप देने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर विजय चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। 



अपने संबोधन में श्री सिंह ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लिए किये गये विकास कार्यों का हवाला दिया तथा भाजपा शासन काल की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा ने 15 लाख रुपए देने, दो करोड़ लोगों को नौकरी देने, विदेशों से काला धन वापस लाने, किसानों की आमदनी दूनी करने आदि जैसे तमाम वायदे किये गये थे लेकिन एक भी वायदा पूरा नहीं किया। 


आज किसानों का धान 900 से लेकर एक हजार रुपए प्रति कुंतल तक में बिक रहा है लेकिन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।


 पं. राम वरन मिश्र की अध्यक्षता एवं हेमंत सिंह के संचालन में आयोजित इस चौपाल में जगपाल सिंह, गणेश पांडेय , आजाद सिंह , अमर नाथ यादव, दीपक कुमार पाठक , मनोज यादव , राजेश तिवारी , गब्बू सिंह, गणेश प्रसाद शुक्ल, अमरेश बहादुर मिश्र , माधव राज सिंह, सुधीर सिंह , नमो दूवे, वीर सिंह , आशु सिंह, चंद्रशेखर मिश्र  , गिरिजा शंकर सिंह, उमा कांत गोस्वामी उर्फ भोले  आदि सहित भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं मौजूद रहीं ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे