Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बकाया भुगतान को लेकर किसानों का बजाज चीनी मिल पर हल्लाबोल

 

पिछले पेराई सत्र का 100 करोड़ से अधिक दबाए है बजाज चीनी मिल कुंदरखी

अवध केशरी सेना ने भरी हुंकार, भुगतान नहीं तो आरपार

ए. आर. उस्मानी

गोण्डा। रविवार को बजाज चीनी मिल कुन्दरखी चौराहा पर अवध केशरी सेना के अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों द्वारा पिछले पेराई सत्र के बकाया भुगतान को लेकर प्रदेश प्रभारी मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया। 


किसानों ने आरोप लगाया कि चीनी मिल उनका उत्पीड़न और आर्थिक शोषण कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

    


रविवार की सुबह ही अवध केशरी सेना के तमाम बड़े पदाधिकारी सैकड़ों किसानों के साथ बजाज चीनी मिल कुंदरखी का घेराव व धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए। 


हालांकि किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी की तैनाती भी की गई थी।


गोण्डा से आने वाले चौपहिया वाहनों को दर्जीकुआं तिराहे से डुमरियाडीह भेजा गया जबकि मनकापुर की ओर से गोण्डा जाने वाले वाहनों को कहोबा तिराहे से डुमरियाडीह डायवर्ट कर दिया गया।

दर्जीकुआं-कहोबा के बीच चौपहिया वाहनों को नहीं चलने दिया गया।

  

अवध केशरी सेना के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि नया पेेराई सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन बजाज चीनी मिल कुन्दरखी ने किसानों का पुराना बकाया गन्ना भुगतान अभी तक नहीं किया है। 


चीनी मिल के अधिकारियों ने 15 दिन के अंदर भुगतान करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक एक पैसे का भुगतान नहीं किया। यह सरासर मिल की दादागीरी है, जिसे किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। 


उन्होंने कहा कि चीनी मिल भुगतान न करके किसानों का उत्पीड़न कर रही है, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। 


इस दौरान एसडीएम, सीओ व मिल के अधिकारियों ने कई बार अवध केसरी सेना के नेताओं से वार्ता की लेकिन बातचीत बेनतीजा रही। समाचार लिखे जाने तक किसान धरना-प्रदर्शन पर डटे रहे।

    


इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नील ठाकुर, संतोष सिंह, राघवेन्द्र सिंह, आलोक सिंह बाबा, गोपाल सिंह काका, एनके सिंह, सतपाल सिंह, दाऊ सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे। 



चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही पुलिस-पीएसी


सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार, प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज अरविंद कुमार, धानेपुर निरीक्षक शेषमणि पाण्डेय, मनकापुर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय, कोतवाल देहात मनोज पाठक, वजीरगंज थानाध्यक्ष राकेश सिंह, एसआई भोलाशंकर, मुख्य आरक्षी प्रमोद सिंह, मनोज सिंह सहित क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। 


फाईल देखते सी ओ


...जब धरना स्थल पर ही फाइलें निपटाने लगे सीओ


बजाज चीनी मिल कुन्दरखी चौराहे पर चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन स्थल पर क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार सुबह ही पहुंच गए और पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। 


इस दौरान वह अपने ऑफिस के जरूरी सरकारी कामों को भी धरनास्थल पर मौजूद रहकर निपटाते दिखाई दिए। 


सरकारी व आफिसियल कार्यों के प्रति सीओ के समर्पण को देखकर लोगों ने उनकी सराहना भी की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे