Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी:जन चौपाल में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही किया गया निस्तारण।

अलीम खान 

अमेठ:जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर नगर पालिका परिषद जायस क्षेत्र में प्रशासन से संबंधित विभागों की उपस्थिति में एक जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से जन सामान्य की शिकायतों का मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा निस्तारण सुनिश्चित कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 24 दिसंबर 2021 को मा. सांसद महोदया द्वारा नगर पालिका परिषद जायस में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के दौरान जन सामान्य द्वारा राशन, आवास, निराश्रित गोवंश, पेंशन इत्यादि की समस्याओं से अवगत कराया गया था, इन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर आज नगर पालिका परिषद जायस में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें राशन कार्ड से संबंधित 75, आवास से संबंधित 77, वृद्धावस्था पेंशन की 18, विद्युत विभाग की 01, राजस्व विभाग की 01 तथा कुल 172 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें से आज जन चौपाल में 112 शिकायतों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर निस्तारण सुनिश्चित कराया गया। जन चौपाल के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दूबे, तहसीलदार तिलोई दिग्विजय सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा उमाशंकर वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जायस सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे