Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर छोड़ा शब्द बाण..कहा..बाबा ठोको नीति के आधार पर कर रहे हैं काम

श्याम त्रिपाठी

नवाबगंज गोण्डा: किसानों नौजवानों और सभी वर्गों के लोग वर्तमान सरकार के कारगुजारी उसे परेशान हैं।


वर्तमान की सरकार ने रोजगार लेने और लोगों को परेशान करने का काम किया है । सरकार ने जो चुनाव में वादे किए थे उस वादे को भी नहीं किया। वर्तमान समय में किसान और नौजवान हैरान व परेशान दिख रहे हैं। बाबा ठोको नीति के आधार पर काम कर रहे हैं।

उक्त वक्तव्य उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व कृषि मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया ।



पूर्व मंत्री की श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के तमाम दिग्गज पधारे सभी ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 


इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश दीक्षित ने किया । 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री के सुपुत्र सूरज सिंह की आंखें नम हो गई और वह अपने पिता को याद करते हुए रोने लगे।  


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतों से पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए आवाहन किया । 


इस मौके पर सांसद रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव भी पूर्व मंत्री पंडित सिंह को याद करते हुए भावुक हो गए ।


 श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ,पूर्व विधायक अभय सिंह, पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला, बैजनाथ दुबे, पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह , जिला कार्यसमिति सदस्य जयसेन सिंह सहित जनपद के सभी विधानसभाओं के पदाधिकारी कार्यकर्ता व पूर्व विधायक ब्लाक प्रमुख तमाम लोग मौजूद रहे। 


श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व कृषि मंत्री के मूर्ति अनावरण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। 


पूर्व मुख्यमंत्री ने वर्तमान भाजपा की सरकार को आड़े हाथों लिया तथा सरकार की नाकामियों और झूठे वादे झूठे विज्ञापन देने वाली सरकार बता कर लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में ठोको राजनीत की तरह बक्से में समाजवादी पार्टी के लिए वोट करने भाजपा के लिए बक्से में ठोक देने का नारा भी दिया।


 इस मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में राम भजन चौबे , पूर्व प्रत्याशी मनकापुर विजय पासवान, सपा व्यापार सभा जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, युवा सपा नेता विजय कुमार उर्फ टिंटू सिंह , पूर्व ब्लाक प्रमुख मनकापुर बलराम यादव, राहुल रस्तोगी, मनोज चौबे, राहुल शुक्ला सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे