Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:गांव किनारे दस फिट लंबा अजगर निकलने से मचा हड़कम्प

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। गांव के किनारे अजगर सांप निकलने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने उसे बोरे में भरकर सड़क के किनारे छोड़ दिया। 


जहां देखते ही देखते भारी संख्या में लोग एकत्र हो गये। बुधवार की दोपहर में करनैलगंज के ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा गज्जू पुरवा झुंनागढ़ के समीप करीब 10 फिट लम्बा एक अजगर सांप बैठा दिखाई दिया। जिसे देखते ही ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। 


गांव के निवासी कृष्णा, राजकुमार, प्रताप यादव, धर्मपाल व सुखराम आदि ने संयुक्त रूप से उसे बोरे में भरकर कटरा घाट के समीप सड़क के किनारे छोड़ दिया। 


जिसकी सूचना जंगल मे आग लगने की तरह आस पास फैल गई। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। 


लोग अजगर सांप की पूंछ पकड़कर इधर उधर खींचने लगे। जिस पर गुस्साया सांप हमलावर मूड में होकर कुछ लोगों की तरफ मुंह फैलाकर दौड़ पड़ा। 


सांप के व्यवहार में बदलाव देखकर लोग एक एक करके वहां से भागने लगे। 


अंत मे अजगर सांप भी पास के गड्ढे में भरे पानी में चला गया। 

सुखराम ने बताया कि नदी के किनारे स्याही चिड़ियों ने भूमि के अंदर मांद बना रखा है। 


जिसमे अनेकों अजगर सांप अपना निवास बनाकर चिड़ियों के साथ बकरी, हिरन आदि का शिकार करते रहते हैं। 


यह सांप आस पास के लोगों के लिये मुशीबत बनते जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे