पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा: थाना क्षेत्र वजीरगंज एसआई शिव लखन सिंह अपने टीम के साथ टिकरी बाजार में पैदल गस्त कर लोगों को आदर्श आचार संहिता पालन करने व वाहन चेकिंग अभियान चला 13 वाहनों से 19000 ई चालान वसूला ।
मिली जानकारी अनुसार थाने एस आई शिवलखन सिंह ने लोगों को आदर्श आचार संहिता पालन करने अपील किया इस मौके पर अपने हमराहियो साथ टिकरी बाजार के विभिन्न तिराहा चौराहा पर गस्त किया तथा गौरिया ग्राम सभा की तिराहे पर चेकिंग अभियान के तहत 13 वाहनों से ₹19000 का समन शुल्क वसूला इस दौरान सभी लोगों से मास्क लगाकर अपने घरों से निकल ले तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करने का पाठ भी पढ़ाया।

 
 
 
 
 
 
 
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ