Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज नगरपालिका की उदासीनता, दिन भर जलती रहती है स्ट्रीट लाइटें

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर क्षेत्र के गोंडा-लखनऊ मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइटें दिन में भी जलती नजर आती हैं। 


जिसपर विद्युत विभाग ने नाराजगी जताते हुए नगर पालिका के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 


करनैलगंज नगर पालिका की ओर से गोंडा-लखनऊ मार्ग पर नगर में उजाले के लिए सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। हुजूरपुर मोड़ से लखनऊ तरफ लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें शनिवार की दोपहर में भी जलती नजर आईं। 


आस-पास के लोगों ने बताया नपाप के कर्मचारियों की लापरवाही से आये दिन इस क्षेत्र की लाइटें दिन में भी जलती रहती हैं। 


इसके देखरेख के लिए कर्मचारी भी नियुक्त हैं जिन्हें वेतन आहरित होता है। मगर इस तरफ ध्यान नही दिया जाता है। 


जिम्मेदार नपाप अधिकारियों की उदासीनता के चलते कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। जिससे बिजली का दुरुपयोग हो रहा है। 


इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता प्रसून त्यागी ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि दिन में सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट का जलना इस बात का द्योतक हैं कि विभागीय स्तर पर कितनी घोर लापरवाही है, नपाप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे