अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा जनपद बलरामपुर के विधानसभा उतरौला क्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित करते हुए जिले के सभी सीटों पर ...
जनपद बलरामपुर के विधानसभा उतरौला क्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित करते हुए जिले के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है ।
शनिवार को आम आदमी पार्टी द्वारा जारी सूची में उतरौला विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद मुस्तकीम को प्रत्याशी बनाया गया है ।
उतरौला विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद मोहम्मद मुस्तकीम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल शिक्षित एवं कर्मठ जुझारू नेता है ।
उन्होंने कहा कि यदि उतरौला की जनता उन्हें मौका देती है तो क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए पूरा प्रयास करेंगे ।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली मॉडल पर उत्तर प्रदेश को भी विकसित किया जाएगा ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल द्वारा पहले ही घोषणा पत्र में 300 यूनिट बिजली फ्री सहित तमाम घोषणाएं की जा चुकी हैं, जिसे उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाएगा ।
उन्होंने उतरौला क्षेत्र की जनता से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील किया है ।
COMMENTS