Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:उतरौला क्षेत्र में उड़ रहीं कोविड नियमो की धज्जियां


अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र में कोविड-19 अनुपालन नहीं किया जा रहा है । 

दो गज की दूरी, मास्क है जरुरी स्लोगन को आमजन जैसे अब भूल चुके हैं। स्थिति यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तो दूर चेहरे पर मास्क भी नहीं दिख रहा है।


बाजार, स्टेशन तथा सार्वजनिक स्थानों पर गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। जबकि जनपद समेत उतरौला तहसील क्षेत्र में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे बढ़ रहा है। 


उतरौला में सक्रिय मरीजों की संख्या नौ हो चुकी है। संक्रमण काल में टीकाकरण एहतियाती कदम है ।

लक्षित आबादी को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सक्रिय भूमिका दिखानी चाहिए। उक्त बातें स्वास्थ अधीक्षक डा० चन्द्र प्रकाश सिंह ने कही। 


उन्होंने कहा कि भीड़ वाले इलाकों में लोग बिना मास्क के दिख रहे हैं । इससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। 


उन्होंने सभी से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए टीकाकरण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे तीसरी लहर के केश बढ़ रहे हैं। 


15से 18 वर्ष तक के चौदह हजार एक सौ दस लक्ष्य के सापेक्ष अब तक चार हजार टीका लग चुका है। अब बूस्टर डोज भी लगाए जा रहे है ।


 14 जनवरी से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उतरौला के अन्तर्गत जाफराबाद, पकड़ी बाजार, मानापार बहेरिया, बक्सरिया व नयानगर समेत 18 स्थानों पर बूस्टर डोज लगवाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे