Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP ELECTION 2022: BALRAMPUR:संवेदनशील मतदान केंद्रों पर होगी विशेष निगरानी


अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा उतरौला में चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपादित कराने के लिए प्रशासन ने हर संभव कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।



जानकारी के अनुसार उतरौला विधानसभा क्षेत्र में 487 मतदेय स्थलों में ऐसे 23 मतदान केंद्र चिन्हित किए गये हैं, जिनपर मतदेय केन्द्रों की संख्या पांच या उससे अधिक है । 


इनकी निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाये जाएगें। कोतवाली क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों को क्रिटिकल माना गया हे। बल्नेबल मतदान केंद्रों की संख्या 23 है। 


इन केंद्रों पर मतदान के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। साथ ही इन केंद्रों पर पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। 


प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि अमया देवरिया द्वितीय, मझौवा कुरथुआ, बदलपुर, गोकुला माफी व भरवलिया क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। बल्नेबल मतदान केंद्रों में अमारे भरिया, पुरैनिया जाट, रमवापुर कला, रैगाईं, गायडीह, नगरपालिका जूनियर हाई स्कूल, नगरपालिका गांधीनगर, राजकीय दीक्षा विद्यालय, मुहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज, स्कॉलर्स एकेडमी, चपरहिया, नयानगर विशुनपुर, बनघुसरा, मानापार बहेरिया, गैंड़ास, धौरहरा, भितवरिया, पिरैला माफी, बड़हरी, नंदौरी, मस्जिदिया डुडुहिया, सेखुइया, बौड़िहार के प्राथमिक पाठशाला व पंचायत भवन शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे