Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज: पोलिंग बूथ बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र के ग्राम दिनारी में स्थित एक पोलिंग बूथ को उसके पूर्व स्थान पर करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बूथ न बदलने पर मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है। 



मामला विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज के ग्राम दिनारी का है। इस ग्राम के मजरा उसरेरिया और दवन पुरवा के ग्रामीणों ने बूथ संख्या 46 को प्राथमिक विद्यालय दिनारी द्वितीय से हटाकर प्राथमिक विद्यालय दिनारी प्रथम (दवन पुरवा) अथवा प्राथमिक विद्यालय उसरेर (जहां पहले बूथ था) करने की मांग की है। 


ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी तथा चुनाव आयोग को काफी समय पूर्व ही इस संबंध में प्रार्थना पत्र भेजा जा चुका है। 


उप जिलाधिकारी ने लेखपाल से रिपोर्ट भी मांगी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगा दी है। 


ग्रामीणों ने सोमवार को पूर्व में बूथ रहे प्राथमिक विद्यालय उसरेर पर प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि यदि बूथ न बदला गया तो इन मजरों के लगभग सभी नौ सौ मतदाता मतदान का बहिष्कार करेंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे