Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हुजूर....हुजूरपुर रोड के रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या से नही मिल रहा निजात

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के हुजूरपुर रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या से लोगों को निजात नही मिल रही है। 


आएदिन जाम के चलते रेलवे का गेट नही बन्द हो पाता है और ट्रेनों को आउटर पर ही खड़ी हो जाने की नौबत आ जाती है। 


यहाँ आये दिन गेटमैन की मनमानी के चलते ट्रेन निकलने के काफ़ी देर बाद तक गेट न खुलने से जाम की स्थिति बन जाती है। 


देर से गेट खुलने के कारण दूसरी ट्रेन आने का समय हो जाता है और क्रासिंग पर भयंकर जाम लग जाता है। 


वर्षों से लोग यहाँ पर ओवरब्रिज कि मांग कर रहे हैं, मगर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा इसे नजरअंदाज किया जा रहा है। 


अभी गुरुवार को दिन में एक वाहन में आई खराबी के चलते यहाँ पूरे दिन जाम की स्थिति बरकरार रही। 


इस दौरान जाम के झाम में फंसे लोग कराहते नजर आये। सुक्खा पुरवा तिराहा से लखनऊ रोड व हुजूरपुर बस स्टॉप से छतईपुरवा तक बड़े व छोटे वाहनों का जमावड़ा लग गया। 



वहीं गेट न बंद होने से करीब एक घण्टे तक अप व डाउन दोनों साइड की ट्रेंने भी पास नहीं हो पाईं। 


काफ़ी समय बाद रेलवे पुलिस व रेलकार्मियों ने वाहनों को एक एक करके निकलवाना शुरू किया। ऐसा पहली बार नही हुआ है। 


इस मार्ग पर ऐसी समस्या आये दिन बनी रहती है। क्षेत्रवासियों ने रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाकर आवागमन सुगम बनाने की मांग की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे