रजनीश/ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। आई लव डेमोक्रेसी की थीम पर अधिकतम मतदान के लिए नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज में जन जागरूकता कार्यक्रम क...
रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। आई लव डेमोक्रेसी की थीम पर अधिकतम मतदान के लिए नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला प्रशासन की अभिनव पहल की अंतर्गत सोमवार को वैलेंटाइन डे के अवसर आई लव डेमोक्रेसी की थीम पर कन्हैयालाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एंव अन्य कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा सभी को मतदान के दिन अनिवार्य रूप स्वयं और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
कालेज के प्रवक्ता एंव एनसीसी मेजर राजाराम ने सभी से अपील किया कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान अवश्य करें और अपनी पसंद की सरकार चुनें।
इस मौके पर स्काउट प्रभारी अमित श्रीवास्तव, नरेन्द्र बहादुर सिंह, राकेश सिंह, सतेन्द्र नाथ मिश्र, अनुपम मिश्र, शिव कुमार पाठक, आशाराम, जगदीश कुमार, रिंकू मणि गौतम,अमित यादव, जितेन्द्र मौर्य, शनि कुमार, मनोज कुमार, सीमा वर्मा सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
COMMENTS