Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज:कोटेदार के खिलाफ हुई शिकायत की जाँच करने पहुँचे एआरओ आर एस राना लिया कार्डधारकों का बयान।


रमेश मिश्रा

तरबगंज गोन्डा।गोण्डा जिले के तरबगंज ब्लाकक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी में ग्रामप्रधान दिग्विजय पाण्डेय ने कोटेदार के खिलाफ मुख्यमंत्री सहित डीएम गोण्डा से शिकायत की थी, 



जिसकी जाँच करने पहुँचे गाँव में एआरओ आर एस राना ने कार्डधारकों का बयान लिया और कहा की ग्रामप्रधान सभी कार्डधारकों की एफीडेविट बनवाकर कार्यालय पर जमा करे।



बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज ब्लाकक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी में कोटेदार द्वारा कम राशन देने व घटतौली आदि की शिकायत ग्रामप्रधान दिग्विजय पाण्डेय ने मुख्यमंत्री जिलाधिकारी गोण्डा सहित कई अधिकारियों से की थी।



 जिसकी जाँच के लिए गाँव में एआरओ आर एस राना टीम के साथ पहुँचे और घर घर जाकर कार्डधारकों का बयान दर्ज किया, 



जिसमे कयी कार्डधारकों ने घटतौली व कम रासन देने की शिकायत की ।


वही काफी लोग जो पात्र है और रासनकार्ड नही बना है जिनका बना था, वो कट गया है ,जिससे सभी पात्र लोग रासन से बंचित है। 


 सरकार द्वारा महीने में दो बार दी जा रही रासन वितरण प्रक्रिया से बाहर हो गये है।


 वही बयान देते समय लोग दहशत में नजर आये जिसपर जाँच टीम ने कहा की हम केवल कोटेदार के खिलाफ शिकायत की जाँच करने आये है ।


अगर आप लोगो को कोई धमकी देर हा है तो थाने पर शिकायत करे।


जाँचटीम में राना के साथ सप्लाई इंस्पेक्टर व तीन और लोग मौजूद थे।


प्रधानप्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने आरोप लगाया की जाँच टीम कोटेदार के खिलाफ शिकायत की सही जाँच नही कर रही है ,जो ग्रामीण कह रहे है ।


उसको ना लिखकर कुछ और लिखकर रहे है कोटेदार को बचाने के चक्कर में लगे हुए है। 

प्रधानप्रतिनिधि संतोष पाण्डेय का बयान , जाँच करने पहुँची टीम  कर रही मनमानी जायेगे हाईकोर्ट


अगर सही जाँच नाकी गयी तो हाईकोर्ट में चेलेंज करेगे और गरीबो का हक उन्है जरूर दिलायेगे जनता ने प्रधान बनाया है की लूटखोरी समाप्त हो और क्षेत्र का विकास हो गरीबो कमजोरो को उनका हक मिले, जिसके लिए हम मैदान में कूद पड़े ना खायेगे ना किसी को खाने देगे ,हमने जो चुनाव के वक्त वादा किया था उसको पूरा करेगे।


क्या कहते है जिम्मेदार

जाँचकरने आये आर एस राना ने बयान देने से इनकार कर दिया और कहा की हम अधिकृत नही है अपनी रिर्पोट उच्चाधिकारियों को भेजेगे आप जाकर डीएसओ का बयान दर्ज करे।डीएसऔ ने फोन  रीसिव नही किया जिससे जानकारी नही हो पाई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे