Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:ऑनलाइन संस्कार पाठशाला का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में बच्चों के खेल के प्रति सजग रखने के उद्देश्य ऑनलाइन संस्कार पाठशाला का आयोजन शनिवार को कराया गया । 


पाठशाला में बच्चों को खेल के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई ।


जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज मे ऑनलाइन बच्चों को ‘‘संस्कार पाठशाला के अन्तर्गत इन्डोर गेम के महत्व‘‘ के मेंमत बताया गयां। 


बच्चों को ऑनलाइन शिक्षक शिक्षिकाओं ने विभिन्न प्रकार के खेल के सामान दिखाये तथा उनके बारे में जानकारी दी। 


बच्चों को बताया गया कि खेल किस प्रकार हमारे शरीर तथा दिमाग को चुस्त एवं दुरूस्त रखता है। बच्चों को विभिन्न प्रकार के इन्डोर गेम आर्टिकल्स जैसे- लूडो, कैरम, टेबल टेनिस, साँप सीढ़ी, चेस आदि खेल से सम्बन्धित सामग्री को दिखाकर बच्चों बताया गया कि किस प्रकार इन सभी आर्टिकल्स का हम प्रयोग घर के अन्दर या अपने घर के लॉन में खेलकर उसका आनन्द तथा उसका लाभ उठा सकते है। 


यह सभी खेल सामग्री हमारे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभकारी है। ये हमारे शरीर को स्वस्थ बनाते है तथा दिमाग को तेज करते है। 


कक्षा-नर्सरी की अध्यापिका श्रीमती पूनम चौहान नें बच्चो को बताया कि हम जब बारिश होता है तब हम सभी इन इन्डोर गेम का आनन्द अपने घर के अन्दर ले सकते है। हमें बाहर जाने की आवश्यकता नही है। 


कक्षा एल0के0जी0 की शिक्षिका नीलम श्रीवास्तव ने बच्चों को सांप सीढ़ी तथा लूडो का आनन्द अपने मित्रो के साथ किस प्रकार लेते है उसके बारे में बताया। 


इस खेल के माध्यम से बच्चों को संख्याओं को याद करना भी सिखाया। यू0के0जी0 की अध्यापिका किरन मिश्रा ने बच्चों को चेस तथा टेबल टेनिस खेल कर बताया कि हमें किस प्रकार खेलना चाहिए। 


यह सभी जानकारी पाकर के बच्चों अत्यन्त प्रभावित हुये और विद्यालय खुलने की प्रतिक्षा में है। 


‘‘संस्कार पाठशाला के अन्तर्गत इन्डोर गेम के महत्व‘‘ के अवसर पर ऑनलाइन हमारे विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं में एंजल सिंह, अजय, अभिषेक, अभय, नितिका, आराध्या, आरोही, आरूष, अंकित यादव, शिवांस, श्रेया, शंशाक, आराध्या, यज्ञ सैनी, , देवांश सिंह, शान्तनु श्रीवास्तव, वेदांसी अवस्थी, अभिराज पाण्डेय, अनय प्रताप सिंह, शिवांस गुप्ता, सौम्या शुक्ला, तनय श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, आर्यन्स प्रताप सिंह, श्रेष्ठ श्रीवास्तव, अर्पित कुमार, आस्था मिश्रा, श्लोक मिश्रा, आराध्या पाण्डेय, आराध्या यादव, अक्षत श्रीवास्तव, आयुश श्रीवास्तव, जयश मिश्रा, आर्दश मिश्रा, रूद्र पाण्डेय, वरूण श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, श्रृयांश सिंह, आराध्या श्रीवास्तव, मरियम आबदीन, नित्या शुक्ला, तान्या श्रीवास्तव, श्रद्धा यादव, हर्ष पटेल, अंश खण्डेलवाल, सिद्ध त्रिपाठी, शुभम चौरसिया, एंजल सिंह एवं प्रांजल सिंह, आराध्या पाण्डेय, आनन्द कुमार, उमा,यशी श्रीवास्तव, श्लोक तिवारी, वीरा जायसवाल, अनन्या पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, रिद्धि श्रीवास्तव, श्रेष्ठ पाण्डेय, दिव्यांस गुप्ता आदि ने ‘‘संस्कार पाठशाला के अन्तर्गत इन्डोर गेम के महत्व‘‘ का भरपूर आनन्द लिया। 



‘‘संस्कार पाठशाला के अन्तर्गत इन्डोर गेम के महत्व‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी जी ने ऑनलाइन क्लास की सराहना की तथा विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, एवं अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी,(ऑनलाइन) उप प्रधानाचार्य संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान, वली आलम, मुकेश गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला ने ऑनलाइन क्लास ‘‘संस्कार पाठशाला के अन्तर्गत इन्डोर गेम के महत्व‘‘ को सराहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे