Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:विश्व कैंसर दिवस पर ऑनलाइन उपयोगिता


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज द्वारा शुक्रवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । 


वर्चुअल छात्र-छात्राएं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए ।


साथ ही प्रबंध निदेशक डॉ एम पी तिवारी ने कैंसर से बचाव तथा कैंसर होने के कारणों पर प्रकाश डाला ।

4 फरवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ऑनलाइन ‘‘विश्व कैंसर दिवस‘ मनाया गया। 


विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी जी ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। 


कैंसर आज दुनिया में एक ऐसी बीमारी बन चुकी है जिसका नाम सुनते ही कई लोगों के पैरो तले जमीन खिसक जाती है। 


जानकार मानते है कि कैंसर लाइलाज नहीं है, बस जरूरत है इसका सही समय पर पता चलने की और सही इलाज की। 


कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए विभिन्न प्रकार की सब्जियां, फल, फलिया, मेवा और साबुत अनाज खाएं, नियमित शारीरिक गतिविधियां करें, वजन व मोटापे से बचें, सिगरेट और धूम्रयुक्त, तंबाकू तथा अल्कोहल का सेवन न करें, एचपीवी और हेपेटाइटिस बी वायरस के खिलाफ टीकाकरण कराएं, चेतावनी संकेतो के बारे में जाने तथा नियमित स्वास्थ्य जांच और कैंसर परीक्षण कराने जैसे नियमों का पालन करें। 


हर व्यक्ति कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली के विकल्प को अपना सकता है तथा प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का पता लगानें और समय पर चिकित्सीय देखभाल से जीवन बचाया जा सकता है। 



‘‘विश्व कैंसर दिवस‘ के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


कला एवं पोस्टर के अर्न्तगत अक्षत, आराध्या यादव, अनघा द्धिवेदी, आनवी शर्मा, श्रृयांन श्रवन, सिद्धार्थ तिवारी, निकिसा कुमार, स्वास्तिका पाण्डेय, आराध्या खण्डेलवाल, अवन्तिका, शशांक सिंह, मरियम, अभिराज, सिफा, अनुष्का दूबे, जरताब, सौम्या, शान्तनु, आदित्य श्रीवास्तव, सिद्धी, श्लोक मिश्रा, वीरा, प्रांजल, श्लोक, आकर्ष, अविरल, पुष्कर, अनन्या, आराध्या, ऋषभ, अशिता, श्रृयांश, दिव्यांस, नव्या, आस्था, आर्दश श्रीवास्तव, प्रीजोत, देवांश, सिद्धी, अंश, अंशुमान, उत्कर्ष तथा श्रृद्धा ने विश्व कैंसर दिवस के ऊपर अपने-अपने कला का प्रर्दशन किया। 


‘‘विश्व कैंसर दिवस‘ के अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी (ऑनलाइन) उप प्रधानाचार्य संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) वली आलम, मुकेश गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला द्वारा उपस्थित होकर ‘‘विश्व कैंसर दिवस‘ को मनाया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे