Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP ELECTION 2022: अमेठी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 9 किलोमीटर मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

अलीम खान

अमेठी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट परिसर से दरपीपुर नंदघर तक 9 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।


मैराथन दौड़ में जिले के अधिकारियों सहित सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया।

प्रातः 8:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से मा0 प्रेक्षक विधानसभा 185-गौरीगंज ई0 रविंद्रन, जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, साथ ही मैराथन दौड़ में डीएम, एसपी सीडीओ सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान सभी अधिकारियों ने जनपदवासियों से आगामी  27 फरवरी 2022 को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील किया। 


9 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाले राम आशीष सरोज, द्वितीय स्थान अभिषेक शर्मा व तृतीय स्थान पाने वाले अजय सिंह को डीएम, एसपी व सीडीओ ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इसके साथ ही चौथे स्थान पर पंकज शुक्ला, पांचवे स्थान पर मोहित कुमार, छठे पर करन, सातवें पर मोहम्मद जुनेद, आठवें पर कुलदीप, नवें पर विकास तिवारी व दसवें पर राकेश कुमार मिश्र को मेडल देकर सम्मानित किया साथ ही मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं में प्रथम स्थान पाने वाली हर्षलता को गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान पाने वाली पूनम को सिल्वर तथा तृतीय स्थान पाने वाली अंजली तोमर को कांस्य मेडल देकर सम्मानित किया गया। 


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी 27 फरवरी को सभी लोग अपने वोट का प्रयोग जरूर करें साथ ही अपने आसपास के लोगों को वोट करने के लिए जागरूक करें, 27 फरवरी को सारे काम छोड़ कर सबसे पहले वोट करें और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं। 


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने मैराथन दौड़ में विजय युवाओं को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद में मतदान के प्रतिशत को  बढ़ाना तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करना है।


 उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में जितनी अधिक से अधिक भागीदारी होगी, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। 


मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप डॉ अंकुर लाठर ने मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले सभी विभागों के अधिकारियों, मीडिया बंधुओं सहित सभी युवाओं को बधाई देते हुए आगामी 27 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील किया। 


मैराथन दौड़ का संचालन डॉक्टर रमेश सिंह ने किया। मैराथन दौड़ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडे, उप जिलाधिकारी अमेठी संजीव कुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी गौरीगंज सविता यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रितु चौधरी, फाल्गुनी सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला आबकारी अधिकारी आरके वर्मा, डीईएसटीओ रामसनेही वर्मा, जिला सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव, उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र आराधना राज, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्रा, मीडिया बन्धु, नेहरू युवा केंद्र के युवक मंगल दल, बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक, एनसीसी के छात्र, डिग्री कॉलेजों के छात्र छात्राओं सहित जनसामान्य ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे