Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:सड़क दुर्घटना में 3 जवानो की मौत,दी गयी श्रद्धांजलि

सुनील उपाध्याय

बस्ती।जिले मे CRPF चार्ली 112 कम्पनी के 03 जवान जनपद बस्ती h में विधानसभा निर्वाचन 2022 को सम्पन्न कराने के उपरांत अगले चरण के चुनाव हेतु जा रहे थे कि चौकी खझौला थाना मुंडेरवा क्षेत्रांतर्गत उनकी गाड़ी का ट्रक से टक्कर हो गयी जिसमें CRPF के 03 जवान धर्मेन्द्र राम पुत्र मदन राम निवासी विशुनपूरा पोस्ट प्रतापपुर थाना बनकटा तहसील भाटपार रानी जनपद देवरिया उम्र 43 वर्ष ,हीरालाल पुत्र अंबिका यादव निवासी टोंटीपार पोस्ट लजवाफकड़ थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर उम्र 51 वर्ष ,जयप्रकाश यादव पुत्र रामदास यादव निवासी श्यामन गोरघाट पोस्ट तकिया थाना लार जनपद देवरिया उम्र 44 वर्ष की मृत्यु हो गयी तथा चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है ।



आज शुक्रवार को तीनों जवान के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन बस्ती के शहीद स्थल पर शोक सलामी दी गयी तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती राजेश मोदक व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। 


शोक सलामी के पश्चात पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सुपुर्द कर पैतृक स्थल रवाना किया गया ।



शोक सलामी व श्रद्धांजली के दौरान, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती, पुलिस अधीक्षक बस्ती, CRPF के कमाण्डेंट, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती एवं पुलिस व CRPF के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे