मैजिक को काटकर चालक को निकालकर भेज गया जिला अस्पताल आयुष मौर्या धौरहरा-खीरी:एनएच 730 पर कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के चमारनपुरवा के पास तेजगति ट...
आयुष मौर्या
धौरहरा-खीरी:एनएच 730 पर कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के चमारनपुरवा के पास तेजगति ट्रक ने सामने से आ रही मैजिक को भीषण टक्कर मार दी।
जिसमें फंसे चालक व उसके साथी को निकालने के लिए मैजिक को काटना पड़ा।
वहीं मौके पर पहुचीं पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मैजिक चालक व साथी को जिला अस्पताल भेज इलाज शुरू करवाया जहां दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है।
एनएच 730 पर कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के हाइवे पर सिसैया चौराहे से रात करीब 8 बजे मैजिक लेकर अपने घर रंजीतगंज जा रहे छोटे लाल गुप्ता (35) पुत्र बाबर व उसका साथी सतीश (20) पुत्र चंद्रभाल निवासी रंजीगंज कोतवाली धौरहरा जनपद खीरी जो की मैजिक टैक्सी चलाता था उसी के साथ बैठा हुआ था।
इसी दौरान लखीमपुर की तरफ से आ रही तेजगति ट्रक यूपी 53 इटी 1733 ने उनको सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक ट्रक के नीचे फंस गई।
जिसमें फंसकर दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में आस पड़ोस के लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा जिसमें चालक छोटे लाल गुप्ता की हालत नाज़ुक बतायी जा रही है।
इस दौरान सिसैया चौराहे से जानकारी की गई तो लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट चमारनपुरवा के पास पीलीभीत बस्ती हाईवे पर हुआ है।
कुछ देर पहले ही छोटे मैजिक में सवारियों को लाकर सिसैया चौराहे पर उतारकर गाड़ी लेकर अपने घर लौट जा रहा था।
COMMENTS