Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में हाइवे पर हादसा, सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत

सुनील उपाध्याय

बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना अंतर्गत खजौला चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की रात भीषण हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत हो गई। 


एक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर एसपी आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।



पुलिस के अनुसार बस्ती जिले में छत्तीसगढ़ से सीआरपीएफ की सी-112 कंपनी के जवानों की कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान में ड्यूटी लगी थी। गुरुवार की रात करीब 12:20 बजे जवान बोलेरो से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। 


खजौला चौकी अंतर्गत नरियायांव गांव के पास बोलेरो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। 


वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों के चालकों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। बोलेरो में सीआरपीएफ के चार जवान मौजूद थे जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। 


ड्राइवर की सांस चल रही थी। एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी होने पर एसपी आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी वहां पहुंच गए। 


देर रात तक मृतकों और घायल की पहचान नहीं हो पाई थी। उधर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। 


पुलिस ने सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे