Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धौरहरा:धूमधाम से मनाया गया होली का त्यौहार

विधायक ने अपने आवास पर खेली होली।

आयुष मौर्या

धौरहरा खीरी। तहसील क्षेत्र में प्रशासन की सतर्कता से होली का त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया गया। 


141 विधानसभा धौरहरा से नवनिर्वाचित विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने अपने धौरहरा स्तिथ आवास पर होली खेली क्षेत्र व कस्बा के लोगो ने अमीर गुलाल लगाकर विधायक जी को होली कि शुभकामनाएं दी। 


कस्बा धौरहरा में धूमधाम से गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। कस्बे के रामवाटिका धाम से होली की शोभायात्रा शुक्रवार को सुबह 11 बजे से धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाली गई जिसमें वृंदावन से आये कलाकारों की सुंदर सुंदर झाकियां आकर्षण का केंद्र रही। 


शोभायात्रा रामवाटिका से सिनेमा चौराहा होते हुए नागेश्वर मंदिर से कोतवाली मेंन रोड होते हुए बाजार से निकलकर ठाकुरद्वारा होते हुए पुनः रामवाटिका में समापन किया गया। 


डीजे पर जमकर बच्चों ने डान्स किया। शनिवार को रामवाटिका धाम में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें धौरहरा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक विनोद शंकर अवस्थी(विनोद धौरहरा) मौजूद रहे क्षेत्र से आये लोगो ने एक दूसरे के गले मिल होली की शुभकामनाएं दी। 


इस दौरान भगौती प्रसाद शुक्ला, समलिया प्रसाद मिश्र,गोपाल शंकर अवस्थी,अवधेश मिश्रा,योगेंद्र मिश्र,श्याम बाबू शुक्ला,राजहंस मिश्रा,विधायक पुत्र देवव्रत अवस्थी सहित नगर वासी मौजूद रहे। 


सुरक्षा व्यवस्था में सीओ धौरहरा टीएन दुबे, प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला,क्राइम इंस्पेक्टर राजू राव,कस्बा इंचार्ज धौरहरा योगेश शंखधार,का.वतन त्यागी,धीरज कुमार, लवी सिंधु पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे